सिकन्दरा अपार्टमेंट्स एसोसिएशन ने निकली श्री राम की भव्य शोभा यात्रा

*सिकन्दरा अपार्टमेंट्स एसोसिएशन ने निकली श्री राम की भव्य शोभा यात्रा*

21 जनवरी 2024 को श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सिकन्दरा अपार्टमेन्ट एसोसिएशन द्वारा एक शोभा-यात्रा राम रघु आनन्दा सोसाइटी के पास स्थित चामुन्डा देवी मन्दिर से शुरु होकर भावना एस्टेट रोड पर सभी सोसाइटीज के सामने होता हुआ गणपति किंग्स काउन्टी पर समाप्त होगा जहां निवासियों द्वारा अयोध्या धाम बनाया गया है। अयोध्याधाम बनाने में श्री उमेश मित्तल, अध्यक्ष व श्री स्वामीनाथ तिवारी, सचिव, किंग्स काउन्टी सोसाइटी, का मुख्य सहयोग रहा है।

शोभायात्रा में श्रीराम दरबार की एक सुसज्जित झांकी बैण्ड के साथ निकाली गई । सभी निवासी हाथों में झण्डे लेकर जय श्री राम करते रहेंगे। सभी सोसाइटीज अपने यहां के मन्दिरों में 22 तारीख को प्रोग्राम करेंगे। दोपहर को एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखेंगे और आरती व भण्डारा आदि कार्यक्रम होंगे। कई जगह रामायण पाठ व सुन्दर काण्ड पाठ का भी आयोजन किया गया है।

भावना एस्टेट रोड पर रामरघु आनन्दा वुुडलैण्ड, नालन्दा, नील फ्लोरेंस, कावेरी कौस्तुभ भावना एस्टेट एपार्टमेन्ट, भावना एस्टेट एक्जीक्यूटिव एपार्टमेन्ट, गणपति रेजीडेन्सी, गणपति आषियाना, स्पेस टावर 1, स्पेस टावर 2, ओमश्री इन्स्पायर व गणपति किंग काउन्टी समेत करीब 18 सोसाइटीज हैं। इनमें करीब 50000 लोग निवास करते हैं। शोभायात्रा के लिये सोसाइटीज ने अपने गेट पर स्वागत द्वार बनाये हैं जिनके नाम अलग अलग रख्ेा गये हैं जैसे राम द्वार, लक्ष्मण द्वार आदि। पूरी भावना एस्टेट रोड अयोध्याधाम का रुप लिए हुए है।

डॉ जी पी अग्रवाल जी, निशांत अग्रवाल जी, धीरज अग्रवाल जी, अविनाश अग्रवाल जी , एम सी अग्रवाल जी, हरीश अरोरा जी, सुभाष सरीन जी, कात्याल जी, रघु अग्रवाल जी, संजय गोयल जी, विश्वास शर्मा जी, राजा चौहान जी, चिराग मित्तल जी, श्रीमती संगीता यादव जी , अवनीनद् पाठक जी, डॉ अविनाश अवस्थी जी, अशोक शर्मा जी, प्रमोद सिंघल जी, डॉ संजीव चौहान जी, राहुल वोहरा जी, मुनेन्द्र शर्मा जी, विश्वनाथ जुनेजा जी, अजय गुप्ता जी, विशाल अग्रवाल जी, गर्वित ठुकराल जी, राणा राम सिंह राणा जी, पंडित मुकेश शास्त्री जी, उमेश मित्तल जी, सोनू अग्रवाल जी, बिनेस तिवारी जी, सुशांत अग्रवाल जी, विशाल पोरवाल जी, बीमलेश कुलश्रेष्ठ जी, स्वामी नाथ तिवारी जी और कई अन्य और समस्त सोसाइटी की मातृ शक्ति आदी मौजूद रहे l

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी किरावली को सौंपा ज्ञापन

    आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी किरावली को श्रावण मास के मद्देनज़र रखते हुए ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली मे विश्व हिन्दू…

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन भारत की युवा वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा ने एक बार…

    Leave a Reply