
दिनांक 5/2/2024 के दिन कांग्रेस नेता भूत पूर्ण नगरसेवक श्री असलम साइकल वाला की अगुवाई में सूरत महानगरपालिका लिंबायत झोन ऑफिस पर पंचशील नगर भाठेना स्लम विस्तार के खाड़ी विकास में डिमोलेशन हुवे गरीब श्रमिक परिवारों के घर के बदले वैकल्पिक आवास की मांग की गई। काफी पीड़ित परिवार इस वक्त असलम भाई के साथ मौजूद रहे उन्होंने लिंबायत जॉन के जोनल ऑफिसर से जिन लोगों का मकान इस विकास कार्य में गया है उनको तत्काल रहने की व्यवस्था कराई जाए और उन्हें मकान दिया जाए ऐसी मांग करते हुए असलम भाई साइकिल वाला रजुयत किया टी एन न्यूज़ २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video