*यमुना एक्सप्रेसवे पर कार के डैश बोर्ड पर प्रसारित हुआ था वीडियो, जांच में तीन पुलिसकर्मी दोषी*
*तेज आवाज में गाना बज रहा था, मोटी चैन मोटा पैसा कोई दिखा दो अपने जैसा छोरी चिल्लावे पैसा ही पैसा…। जी हां हम बात कर रहे*
21 नवंबर को एक कार का विडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था
कार के डैश बोर्ड पर 500-500 के नोटों की गड्डियां दिखाई दे रही थीं और वीडियो प्रसारित होने के बाद दारोगा नितिन भड़ाना ने मौखिक शिकायत की थी कि कार उसकी है।
थानाध्यक्ष शमसाबाद का कारखास एनसीआर लेकर गया था। मामले में दारोगा नितिन को निलंबित कर दिया गया था।
एसीपी की रिपोर्ट पर 14(1) की विभागीय जांच एसीपी फतेहाबाद गिरीश कुमार को दी गई है। 14(1) की कार्रवाई में दीर्घ दंड का प्रावधान है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ती कार में नोटों की गड्डी का प्रसारित होने के वीडियो हुआ था वायरल
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद