20 फरवरी को होगी एक शाम, बांकेबिहारी के नाम

विश्व विख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज बहाएंगे भक्ति की धारा
20 फरवरी को होगी एक शाम, बांकेबिहारी के नाम
शहर के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह, तैयारियां तेज
विश्वविख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज भक्ति एसी धारा प्रवाहित करेंगे,जिसमें हर श्रोता श्रद्धा-भक्ति से सराबोर हो जाएगा। हर श्रद्धालु एक अद्भुत आंतरिक शांति की अनुभूति करेगा। इस मौके से कोई छोड़ना नहीं चाहेगा।
आशा सेवा समिति द्वारा एक शाम, श्री बांके बिहारी जी के नाम का आयोजन 20 फरवरी की शाम छह बजे राव कृष्णपाल सिंह आडीटोरियम, आरबीएस कालेज पर किया जा रहा है, *प्रमुख समाजसेवी डॉ विजय किशोर बंसल जी आयोजन का दीप प्रज्वलित करेंगे*।
भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को अतिथि वन में किया गया। *कार्यक्रम संयोजक *मुरारीलाल गोयल (पेंट)* ने बताया कि इस भजन संध्या में विश्वविख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज भजनों की अमृत धारा प्रवाहित करेंगे, कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रोताओं को श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के अलौकिक छवि के दिव्य दर्शन भी होंगे,
संयोजक *सचिन सारस्वत* ने बताया कि शहरवासी बहुत दिनों से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन का इंतजार कर रहे थे। उनकी भावनाओं के अनुरूप श्री बांकेबिहारी के नाम एक शाम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समय शाम छह बजे निर्धारित है, लेकिन श्रोताओं को 15 मिनट पहले पहुंचना होगा। पहले आओ, पहले पाओ नियम के आधार पर सीट मिलेगी। मोबाइल साइलेंट मूड में रखना होगा।
संयोजक *मनीष अग्रवाल*(पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैंबर) ने बताया कि प्रवेश निश्शुल्क पास के द्वारा होगा। जिसका वितरण आयोजन कमेटी द्वारा किया जाएगा। *मयंक मित्तल* ने कहा कि चित्र विचित्र महाराज की भजन संध्या का लाभ लेने वाले श्रद्धालु कमेटी के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पार्षद मुरारीलाल गोयल (पेंट), मनीष अग्रवाल, सचिन सारस्वत, मंयक मित्तल, अरुण शर्मा, निरोश अग्रवाल, अंबा प्रसाद गर्ग, हरिओम गोयल, हरीश मित्तल, प्रवीन बंसल, गोपाल बंसल (हुंड्डी), पवन अग्रवाल, धर्मगोपाल, मुकुल चतुर्वेदी, सुनील गर्ग, प्रदीप तोमर, विजय गुप्ता मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    Leave a Reply