29, 30 और 31 मार्च को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पहली बार करेगी फुटवियर एक्सपो का आयोजन

आगरा संवादाता – अर्जुन रौतेला..

− 200 से अधिक कपंनियां लगाएंगी प्रदर्शनी, 20 हजार विजिटर आने का अनुमान
− बायर टू बायर थीम पर होगा आयोजन, इटली, स्पेन और चीन के निर्माता भी होंगे शामिल
− 50 बड़ी कंपनियां करेंगी अपने ब्रांड का प्रदर्शन, छात्रों को भी मिलेगा मौका

आगरा। विश्व बाजार में आगरा को फुटवियर इंडस्ट्री ने जो मुकाम दिया है उसमें आने वाले मार्च में और अधिक इजाफा होगा। आगरा में पहली बार इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा कंपलीट फुटवियर एक्सपो “आगरा फुटवियर एक्सपो 2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में मंगलवार को उद्घाेषणा समारोह खंदारी बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित किया गया।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, आईएफडीसी की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव नौपुत्रा, उपेंद्र सिंह लवली, कुलदीप सिंह, अंबा प्रसाद गर्ग, देवकी नंदन, अनिल सोनी आदि ने दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
काउंसिल की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव नौपुत्रा ने बताया कि 29, 30 और 31 मार्च को आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 का आयोजन सींगना स्थित आगरा ट्रेंड सेंटर पर किया जाएगा। ये शहर का पहला कम्पलीट फुटवियर एक्सपो होगा, जिसमें चीन, इटली और स्पेन के अतिरिक्त पेन इंडिया से 200 से अधिक शू विक्रेता प्रदर्शनी में स्टॉल लगाएंगे। आगरा सहित पंजाब, चैन्नई, कोलकाता, कानपुर, बहादुर गढ़, दिल्ली के फुटवियर निर्माता भी शामिल होंगे। 20 हजार से अधिक आगन्तुक प्रदर्शनी देखने के लिए आएंगे।
उन्होंने बताया कि आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में 50 बड़ी कंपनियां भी अपने ब्रांड लेकर आएंगी।

प्रदर्शनियों से मिलती है घरेलू उत्पाद को विश्व में पहचान−
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि घरेलू उत्पाद को विश्व बाजार तक पहुंचाने का सबसे अच्छा और सशक्त माध्यम प्रदर्शनियां ही होती हैं। उद्योग में चीन की सफलता का कारण घरेलू उत्पाद की विश्वस्तरीय प्रदर्शनी ही हैं। आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में समर कलैक्शन को प्रदर्शित किया जाएगा।
आईएफडीसी के कार्यकारिणी सदस्य शैलेश पाठक
बताया कि आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में फुटवियर मैनुफेक्चर, फुटवियर कंपोनेंट, लेदर से बनने वाले उत्पाद पर्स, हैंडबैग आदि, फुटवियर मशीनरी एवं टैक्नोलॉजी, फुटवियर कंसल्टेंट एंड डिजाइनर आदि उपलब्ध होंगे। आईएफडीसी के कार्यकारिणी सदस्य नीशेष अग्रवाल ने जानकारी दी कि एक मंच पर लेदर उत्पाद और व्यापार से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

छात्रों को मौका और स्टार्टअप को सब्सिडी−
रावी इवेंट के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर रिपुदमन सिंह ने बताया कि आईएफडीसी की ओर से लगने जा रहे आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में 10 शैक्षणिक संस्थानों को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें छात्र अपने द्वारा बनाए गए शू डिजाइन, उत्पाद आदि प्रदर्शित कर सकेंगे। साथ ही स्टार्ट अप करने वालों को 20 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ट्रेड सेंटर के 200 स्कॉयर फीट क्षेत्र में लगने वाले आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और विजिटर्स के आने जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा रहेगी। फुटवियर से संबंधित सभी इकाइयां जैसे कैमिकल कंपनी, मशीनरी कंपनी, सौर उर्जा से संबंधित कंपनियां भी स्टॉल के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगी। तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन उद्घाटन सत्र, द्वितीय दिन पांच तकनीकी सत्र एवं तीसरे दिन तकनीकी सत्र एवं सम्मान समारोह के साथ समापन होगा।

ये रहे उद्घाेषणा समारोह में उपस्थित−
आयोजन में आगरा फुटवियर मैनुफेक्चर एंड एक्पोर्टस चैंबर के अध्यक्ष पूरन डावर, एफमेक एडमिन हैड चंद्रशेखर जीपीआई, आगरा शू मैनुफेक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली, फर्टेनिटी आफ आगरा फुटवियर मैनुफेक्चर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, आगरा शू एंड सोल कंपोनेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सितलानी, सचिव अंबा प्रसाद, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, आईएफडीसी के कार्यकारिणी सदस्य नीशेष अग्रवाल, शैलेश पाठक, भीम व्यापार युवा मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पिप्पल आदि उपस्थित रहे। व्यवस्थाएं रावी इवेंट के प्रोजेक्ट कार्डिनेटर रिपुदमन सिंह ने संभालीं।
मंच संचालन अमित सूरी ने किया।

फोटो, कैप्शनः खंदारी बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में आईएफडीसी द्वारा आयोजित होने जा रहे आगरा फुटवियर एक्सपो 2024 के उद्घाेषणा पत्र का विमोचन करते पूरन डावर, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, शिव नौपुत्रा, विजय गुप्ता, उपेंद्र सिंह लवली आदि।

 

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply