सूरत शहर के जाने-माने सेवाभावी उद्योगपति श्री बजरंग लाल सीताराम सोमानी के सुपुत्र श्री अमित सोमानी का आज जन्मदिन होने पर बजरंग सिल्क मिल के होलसेल ठेकेदार श्री अंगद भाई यादव की तरफ से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं यह लड़का भी अपने बाप की तरह लोगों की सेवा में समर्पित रहे और उद्योगपतियों का एक मिसाल बने ऐसी कामना करते हुए बजरंग सिल्क मिल के स्टाफ मास्टर और सुपरवाइजर और कामदारो ने हार्दिक शुभकामनाएं भेजी है आपको बताते चलें की श्री बजरंग लाल सोमानी माहेश्वरी समाज के भी आगे वान है टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855 419
Updated Video




Subscribe to my channel





