
प्रतापगढ़, संवाददाता। दीवार बनाने को लेकर चल रहे जमीन के विवाद को सुलझाने पहुंचे थाने के तीन सिपाहियों की पिटाई कर दी गई। मामले में दंपती और उसके बेटे के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
फतनपुर थाने के सिपाही उपेंद्र सिंह गुर्जर सोमवार दोपहर अपने साथी रामप्रताप व गोविंद के साथ नौडेरा गया था। वहां प्रेम नारायण शुक्ल व कृपाशंकर शुक्ल के बीच दीवार बनाने को लेकर जमीन का विवाद चल रहा था। आरोप है कि बातचीत के दौरान प्रेमचंद, उसके पुत्र अनिकेत और पत्नी मीरादेवी पुलिसकर्मियों पर हमलावर हो गए। वे सिपाहियों से मारपीट करने लगे। उपेंद्र का कॉलर पकड़ लिया। इससे उसकी वर्दी के बटन टूट गए। उपेंद्र ने मामले में प्रेमचंद, उसके बेटे और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।





Updated Video