
*मिशन अखंड भारत सनातनी संगठन 7- 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को हर एक जिले के जिला अध्यक्ष हर साल की तरह इस साल भी धुमधाम के साथ करेंगे महिलाओं का सम्मान*
मिशन अखंड भारतके सभी जिले के जिलाप्रभारी जिला संयोजक और जिला अध्यक्ष को सुचित किया जाता है कि 7-8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है इस उपलक्ष में आप सभी लोग अपने-अपने जिले में 7-8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाएं।*
आप सभी पदाधिकारियो को जानकर ख़ुशी होगी कि महिला भी हर क्षेत्र में बहुत ही अच्छा नेतृत्व कर रही है वह राष्ट्र के लिए समाज के लिए और परिवार के लिए बहुत ही अहम् भूमिका निभाती है जो की हम सभी जानते हैं इसलिए मिशन अखंड भारत ने निर्णय लिया है कि हर साल की तरह इस साल भी आप सभी लोग अपने-अपने जिले के *थाना में महिला पुलिस,अस्पताल में महिला डॉक्टर एवं नर्स और महिला सफाई कर्मी* इन सभी महिला कर्मचारियों का आप सम्मान करे और उनका हौसला बढ़ाएंगे आप सभी लोग सम्मान करेंगे तो उनका भी कार्य करने का हौसला बढ़ेगा।आप सभी लोग *सम्मान चाहे सम्मान पत्र देकर करें चाहे कोई उपहार देकर करें या आप मिठाई खिलाकर करें या आप चाहें माला पहना कर* *पटका पहन करकरें लेकिन आप सभी लोग सम्मान जरूर करें अपने अपने जिले में और *एक संगठन का बैनर* अपने साथ जरूर लेकर जाएं जहां भी जाए और सम्मान के साथ सम्मनित करें जिसको भी करें और संगठन का प्रचार प्रसार भी करें





Updated Video