यूपी के इस जिले में गरजा बाबा का बुलडोजर, एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए, खौफ में आए भू-माफिया
UP News: उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. इससे भू-माफियाओं में खौफ है. प्रदेश के कई जिलों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर बुधवार को एक बार फिर करवाई कर बुलडोजर चला दिया है.
मेरठ. उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. इससे भू-माफियाओं में खौफ है. प्रदेश के कई जिलों में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर बुधवार को एक बार फिर करवाई कर बुलडोजर चला दिया है. मेरठ के मवाना तहसील में एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण ढहाए गए हैं.
मेरठ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलता देख भूमाफियाओं के होश उड़ गए. इसके बाद कार्रवाई का दौर अभी भी चल रहा है. जहां 2 अवैध कॉलोनी और दर्जन भर अवैध निर्माणों पर आज एमडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम सुबह ही मवाना पहुंच गई. जिसके बाद एक-एक करके अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़