रतलाम समाचार मध्य प्रदेश जावरा शहर 8 मार्च महा शिवरात्रि महोत्सव पर साही सवारी का भव्य आयोजन श्री जागनाथ मंदिर पुल बाजार भव्य सवारी भोले नाथ महादेव ने सही सवारी का आयोजन किया जाएगा मंदिर से प्रारंभ होगी बजाज खाना नीम चौक आजाद चौक सोमवारिया सुकरवारिया पिपली बाजार चूड़ी बाजार जागनाथ महाआरती रात्रि महा आरती अभिषेक का भव्य आयोजन होगा तट पश्चात महा परसादी वितरण होगी स्वामी जी की कुटिया नर्मदेश्वर महा देव मंदिर रावण द्वार रत्नेश्वर महादेव मंदिर श्री गीता भवन अमरनाथ महादेव मंदिर बोर्डीया कुवा श्री मन कामनेश्वर महा देव मंदिर लाला गली राठौर समाज मंदिर मन कामनेश्वर मंदिर पिपलीबाजर महादेव मंदिर महा शिवरात्रि मनाई जाएगी लाइट डेकोरेशन भव्य रूप से होगी मध्य प्रदेश रतलाम उज्जैन मंदसौर इंदौर नीमच भोपाल श्री महादेव मंदिरों में महा शिवरात्रि महा पर्व विधि विधान पूजा अर्चना के साथ भव्य आयोजन के साथ बनाई जाएगी उक्त धार्मिक भव्य आयोजन सफल बनावे ।
रिपोर्टर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़