फिरोजाबाद डेंगू अपडेट
डेंगू के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ,
जिलासयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के लिए हर बैड पर लगाई गई मच्छर दानी,
अब रात और दिन प्रत्येक मरीज रहेगा मच्छर दानी के अंदर ,
डेंगू मच्छर और किसी को न करदे बीमार तीमारदार और मरीज दोनों रहेंगे सुरक्षित,स्वास्थ्य विभाग की विशेष तैयारी,
शासन के निर्देशन पर शिकोहाबाद के जिलासयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने 140 मरीजों के बैडों पर लगवायी मच्छर दानी।
रिपोर्ट- संजय शर्मा फिरोजाबाद
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद