बहराइच कोतवाली नगर के अंतर्गत जिला अस्पताल से पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे रामानन्द प्रसाद कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर बहराइच के निर्देशन में कल दिनांक 07.03.2024 को जिला अस्पताल बहराइच में एक व्यक्ति की जेब से पर्स चोरी कर भाग रहे दो युवक को मौके पर पुलिस ने दौडाकर पकड लिया तथा चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 67/2024 धारा 379/411/34 भादवि बनाम 01. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम छबीले उम्र करीब 46 वर्ष निवासी मथुरा कला थाना ललिया जनपद बलरामपुर 02.अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेश्वरी प्रसाद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी मथुराबाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर को पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण उपरोक्त मा0 न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।मनोज त्रिपाठी 8081466787, बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।