बहराइच * जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सकुशल संपन्न कराने हेतु तैनात किये गये मजिस्ट्रेट *मनोज त्रिपाठी.

जिला अधिकारी मोनिका रानी ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कल 08 मार्च 2024 को नगर क्षेत्र में निकाले जाने वाले जुलूसों/शोभायात्रा/शिव बारात को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी गयी है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 04ः00 बजे से ही कॉवर यात्रा निकाल कर विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों/मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है जो सिलसिला देर सॉयकाल तक चलता रहता है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अल्पसंख्यक कल्याध अधिकारी संजय मिश्रा व तहसीलदार सदर बहराइच अभय राज पाण्डेय को सिद्ध नाथ मन्दिर के अन्दर व अगल-बगल एवं सड़क मार्ग पर व सड़क मार्ग से मन्दिर की ओर प्रवेश मार्ग एवं बाहर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, नायब तहसीलदार सदर सुरेन्द्र प्रसाद व सहायक चकबन्दी अधिकारी अहमद अली तथा उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर गोलवाघाट पुल, केडीसी तिराहा, डीएम आवास तिराहा, पानी टंकी चौराहा, डिगिहा तिराहा से छावनी चौराहा होते हुए कॉवरिया दल के साथ-साथ भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय व तहसीलदार न्यायिक सदर अजय कुमार को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज, बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए घंटाघर चौक निकट सिद्ध नाथ मन्दिर तक भमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व सहायक चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा को मनकामेश्वर मन्दिर धनकुट्टीपुरा से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ गणेश पूजा स्थल ब्राहम्णीपुरा घंटाघर चौक छावनी चौराहा होते हुए स्टेशन रोड धनकुट्टीपुरा से वापसी स्थल तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सहायक चकबन्दी अधिकारी गया प्रसाद व जितेन्द्र प्रसाद को थाना दरगाह शरीफ मोहल्ला गुलामअलीपुरा स्थित राम घाट मन्दिर से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ निर्धारित मार्ग राम जानकी मन्दिर गुलामअलीपुरा तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उपरोक्त अधिकारी शोभा यात्रा/जुलूस/शिव बारात के साथ कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था हेतु ओवर आल प्रभारी होंगे , जबकि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित नदियों के प्रसिद्ध घाटों एवं शिव मन्दिरों जहॉ जहॉ स्नान एवं जलाभिषेक के लिए भीड़-भाड़ लगती हो वहॉ पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती करके थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।मनोज त्रिपाठी 8081466787 ,
बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply