सिकंदरा स्थित फल मंडी में रमजान के कारण फलों में आई तेजी।
पवित्र रमजान के माह में रोजेदार एक माह का रखते हैं रोजा।
रोजा के दौरान करते हैं फलों का सेवन।
फलों में तेजी आने से रोजेदारों पर पड़ेगा अतिरिक्त भार।
फल व्यापारी गजेंद्र सिसोदिया के अनुसार पवित्र रमजान माह में फलों की मांग बढ़ जाती है।
इसके कारण फलों में तेजी आ गई है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद