*शराबी सास करती है बहू से तरह-तरह के चखने की फरमाइश*
*बहू-सास के बीच शराब को लेकर विवाद परिवार परामर्श केंद्र जा पहुंचा आपको बता दें बहू ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो पति ने मां को समझाने की बजाय अपनी पत्नी को ही फटकार लगा दी और पत्नी के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई और करीब 8 महीने से वहीं रह रही है। ऐसे में उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत कर दी तो यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा।*
आपको बता दें सरकारी चिकित्सालय में काम करने वाले सिकंदरा के युवक की शादी लोहामंडी की युवती से हुई थी। एक साल पहले हुई शादी में करीब चार महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद सास और बहू में विवाद होने लगा। दरअसल ससुर की मौत के बाद युवती की सास रोजाना शाम को शराब पीने बैठ जाती थी। बहू ने कई बार इस बात का विरोध किया। शराब पीने के दौरान सास बहू से घर में तरह-तरह का चकना बनाने की मांग करती थी। लेकिन बहू को यह बात नागवार गुजरी जिसकी वजह से दोनों में विवाद होने लगा।
जब शराबी सास से परेशान बहू ने पति से शिकायत की तो पति ने उसे डांट कर उसके साथ मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। पत्नी का आरोप है कि ससुर की मौत के बाद सास हर रोज शराब पीने लगी है। उससे तरह-तरह के चखने की फरमाइश करती है। जिसको लेकर कई बार सास और बहू के बीच विवाद हुआ । पति भी अपनी मां की तरफदारी करने लगा। इसके बाद यह पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में स्थानांतरित कर दिया।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ अमित गौड़ ने बताया कि बहू और सास के बीच शराब को लेकर हुए विवाद में दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। आज दूसरी बार सास और बहू को बुलाया गया था लेकिन सास परामर्श केंद्र में नहीं पहुंची। अगर अगली बार सास नहीं आई तो कार्रवाई की जाएगी
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद