आपको बताते चलें भदोही जिले के असनांव बाजार में चल रही सेन्ट आचार्य पब्लिक स्कूल गरीब असहाय एवम् लाचार परिवार के लिए देवदूत साबित हो रही है। जहां पर प्रधानाचार्य एवम् समस्त शिक्षक व बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए। बच्चों के परिवार को शिक्षा का खर्च बोझ नहीं बनता। जबकि इसके विपरित यहां आने -वाले बच्चे, शिक्षक व अविभावक को आने जाने के लिए या भौतिक सुविधाएं जीर्ण अवस्था में नजर आई। क्या बच्चे इसी तरह कीचड़ में जाने के लिए मजबूर रहेंगे या शिक्षा के दिन समाज के लिए एक मार्गदर्शन रहेगा। सवालों का सिलसिला जारी जवाब का इंतजार।
भदोही से छबिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
Updated Video




Subscribe to my channel







