
आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। समाजसेवी संस्था आर्म्स द्वारा आज आगरा जनपद के रुनकता कस्बा में स्थित सुरकुटी में दृष्टिबाधित छात्रों के बीच होली उत्सव का आयोजन किया गया।
संस्था द्वारा विद्यार्थियों के मध्य “गायन प्रतियोगिता” का आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपने मधुर मधुर स्वर से होली के गीत, राष्ट्रीय एव्ं देहाती गीत गाकर संस्था के पदाधिकारियों का दिल जीत लिया। दोनों ओर से एक से बढ़कर प्रस्तुति देने के बाद निर्णायक मंडल को विजेता घोषित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, आखिर में संस्था ने निर्णय लिया कि दोनो टीमों को संयुक्त रूप से बराबर पुरुस्कार वितरित किया गया।
संगीत गायन के पश्चात सुरकुटी के विद्यार्थियों को भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से अमित गुलाटी, रविंद्र कुमार, अनंत बाजपेई, राजीव जैन, विवेक अग्रवाल, तुषार अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।





Updated Video