
थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दिनांक 17 अगस्त 2021 मंगलवार को ओमप्रकाश पुत्र रामसहाय जाति जाटव उम्र 40 साल निवासी गारू थाना कठूमर जिला अलवर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। कि दिनांक 10 अगस्त 2021 सोमवार को सुबह लगभग 11:00 बजे मेरी मां भौरी पेंशन लेने के लिए दारौदा के तिबारे पर आई थी। तभी अचानक एक अज्ञात महिला ने मेरी मां को गुमराह किया। और मोदी सरकार द्वारा तीन-तीन हजार रुपए नकद भुगतान करने की बात कह कर गुमराह करते हुए अज्ञात महिला बहला-फुसलाकर एक अज्ञात व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर बैठाकर खेरली की तरफ ले गई। तथा अज्ञात महिला एवं अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर मां के सोने के कुंडल,एक सोने का ओम,सोने की सींक,एक जोड़ी चांदी की पायजेब, एक हजार रुपये नगद एवं एक मोबाइल चोरी कर ले गए जिस पर मुकदमा नंबर 451/21 धारा 328, 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। वहीं अनुसंधान के दौरान गुरुवार 26 अगस्त 2021 को टेलीफोन पर सूचना मिली कि गांव गारू में दिनांक 10 अगस्त को भौरी देवी के साथ हुई जहरखुरानी की घटना के वांछित मुलजिम जिसमें 2 महिला एवं एक व्यक्ति को पकड़ रखा है। सूचना पर खेरली पुलिस मौके पर पहुँची तो गांव गारू के पप्पू सिंह पुत्र प्रकाश चंद जाति जाट उम्र 50 साल निवासी गारू थाना कठूमर व प्रकरण के परिवादी ओमप्रकाश व उसकी मां भौरी देवी द्वारा सरोज,रेखा,उमेश कुमार निवासी बिजवारी पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर को पकड़ रखा था। जिनके साथ की गई मारपीट के निशान थे। पूछताछ पर भौरी देवी ने बताया कि सरोज नाम की महिला ने दिनांक 10 अगस्त 2021 को मुझे गोली देकर बेहोश कर मेरे सोने चांदी के जेवरात लूटकर ले गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को लेकर खेरली थाना लाया गया और पूछताछ की गई तो सरोज, रेखा, उमेश ने बताया कि पप्पू जाट रेखा का ससुर है। जिसके खिलाफ छोटी बहन सीमा ने दहेज एवं मारपीट का मुकदमा थाना कठूमर पर दर्ज करा रखा है। जो कि कोर्ट में विचाराधीन है। जिसमें राजीनामा के लिए इन्होंने हमें दिनांक 24 अगस्त 2021 सोमवार को कठूमर कोर्ट में बुलाया था। वहाँ से यह हमारे बच्चों को जबरदस्ती छीन कर ले आए। आज गुरुवार को हम हमारे बच्चों को लेने आए थे तो इन्होंने हमारे साथ पकड़ कर मारपीट की और हमें फंसाने के लिए ही मेरे ससुर पप्पू ने भौरी देवी नाम की महिला के साथ षड्यंत्र रच कर हमारे खिलाफ जहरखुरानी का मुकदमा करा कर आज पुलिस को झूठी सूचना देकर हमें पकड़वाने के लिए पुलिस बुलाई थी। पुलिस ने आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कठूमर को सुपुर्द कर दिया है। उक्त मारपीट की घटना इलाका थाना कठूमर में होने के कारण कठूमर थाने पर कार्यवाही जारी है





Updated Video