बहराइच मे लोकतंत्र में और मजबूती हो के लिए लोकसभा 2024 के लिए होने वाले चुनाव मे जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई , बहराइच मे चतुर्थ व पंचम चरण 13 मई व 20 मई को शत प्रतिशत वोट डालने के उद्देशय से मतदाताओ को जागरूक करने के लिए एक मानव श्रृंखला बहराइच के मरीमाता से पुलिस लाईन तक निर्माण कर मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया जिसमे 07 से 08 हजार स्कूलों के बच्चों व सरकारी कर्मचारीगण, मेडिकल कालेज के छात्र एवम् छात्राओं और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया , जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ,पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी , सिटी मजिस्ट्रेट , एसडीएम , के साथ जिले के बहुत से लोगों ने मिलकर आयोजित इस मानव श्रंखला मे मौजूद होकर भाग लिया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।