बहराइच जिला के पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार में रहने वाले संतोष की पत्नी पूनम का रविवार की रात्रि में घर के अंदर दरवाजे की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला इसकी सूचना पति ने पुलिस और मृतका के परिजनों को दी । मृतका के भाई ध्रुव गुप्ता निवासी मनिकापुर थाना कटरा गोंडा ने अपने बहन की हत्या की आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है कि मेरे बहन को ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है जिसका वीडियो मेरी बहन द्वारा बनाया गया है जो वायरल है । थानाध्यक्ष कमला शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है मृतका पूनम का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।