सूरत 25 नवसारी लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है इसी कड़ी में आज 25 नवसारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री सी आर पाटिल की बाइक रैली गोवालक मयूर तेजा भाई रबारी के ऑफिस से पाससे निकली गई जिसका जगह-जगह पर स्वागत हुआ इस रैली में वार्ड नंबर 23 के नगर सेवक श्री गीता बहन तेजा भाई रबारी श्री दीनानाथ महाजन श्री शैलेश भाई त्रिपाठी श्री उर्मिला शैलेंद्र त्रिपाठी श्री वसु यादव श्री सुधा पांडे श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू श्री अन्य भाषा भारतीय रेल भारतीय जनता पार्टी संयोजक श्री मयूर रायका श्री लक्ष्मण पाटिल के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ रैली में प्रस्थान प्रस्थान किया जहां पर कर्मयोगी नगर सोसायटी के पास नगर सेवक उर्मिला शैलेंद्र त्रिपाठी रैली का आरती से स्वागत किया और लोगों को मिठाईयां खिलाई ऐसा लग रहा था कि जैसे यह प्रचार रैली न होकर विजय रैली है सूरत से राजेंद्रतिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद