25 सूरत नवसारी लोक सभा के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री नेसध देसाई अपने कार्यकर्ताओं के साथ शाम 4:00 बजे साउथ जोन उधना से प्रचार प्रसार के लिए पद यात्रा का आयोजन किया इसमें सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उधना वाला श्रीआशोक भाई पीपले पूर्व प्रोटोकॉल मंत्री श्री नागेश मिश्रा श्री रामसागर पाठक श्री अशोक भाई कोठारी श्री जय राम भाई रबारी श्री दलपत जैन श्री शंभू भाई देसाई श्री दयाराम तिवारी श्री अवधेश सिंह राजपूत श्री प्रिंस पांडे श्री शैलेश राजपूत श्री नरेंद्र प्रताप सिंह श्री सुरेश मायावंशी कन्वीनर श्री राजेंद्र तिवारी श्री हरिश परमार श्री देवेंद्र महाराणा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता 5 किलोमीटर के लगभग पद यात्रा कर घर घर पेमपलेट और गारंटी कार्ड बांटते हुए दिखाई दिए सूरत से राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद