*24 घंटे में मिला दूसरा शव, मथुरा में युवती के बाद मिला अज्ञात युवक का शव*
मथुरा में 24 घंटे के अंतराल में युवक युवती के अलग-अलग स्थान पर अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
शुक्रवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र में युवती का अधजला शव नहर की पटरी के पास मिला था।
तो शनिवार को राया क्षेत्र में एक लोहे के बंद बक्से में युवक का अधजला शव मिला है।
24 घंटे में 2 शव मिलने के बाद पुलिस सकते में आ गई है।
*मथुरा अलीगढ़ रोड पर मिला शव*
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर पुलिस चौकी विचपुरी और ग्राम अयेरा के बीच सड़क किनारे लोहे के बक्से में एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
युवक के गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। मृतक की उम्र करीब 20 से 25 बतायी जा रही है।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद