आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। ये मरीज पहले से ही यहां भर्ती हैं। इनमें फिरोजाबाद के चार, एटा और मैनपुरी का एक-एक मरीज है। इससे पूर्व सोमवार को 15 मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें आगरा के सबसे ज्यादा आठ मरीज हैं।
एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि फिरोजाबाद के चार, एटा और मैनपुरी का एक-एक मरीज को डेंगू हुआ है। आज आगरा के एक भी मरीज में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। अब डेंगू वार्ड में करीब 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को पांच बच्चों समेत 11 मरीज ठीक होने पर घर भेज दिए हैं।
वायरल बुखार के भी बढ़ रहे मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सोमवार को वायरल बुखार के रिकॉर्ड 1188 मरीज आए। इसमें सबसे ज्यादा मरीज देहात क्षेत्र के हैं। इनको तेज बुखार, सिर में दर्द, उल्टी और बेचैनी की परेशानी है। दवा देकर चिकित्सक मच्छरों से बचने की नसीहत दे रहे हैं। मंगलवार को भी ओपीडी में भीड़ रही।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद