*श्यामों ,गुतिला,बजहेरा से कई भैस चोरी,चोरों के हौसले बुलंद,पुलिस निस्क्रीय*
——————————————
श्यामों(आगरा) ।आगरा शमसाबाद मार्ग स्थित ब्लॉक बरौली अहीर के ग्राम श्यामों ,गुतिला,बजहेरा में इस समय पशु चोर सक्रिय हो गए पिछ्ले दिनो श्यामों निवासी फहेत सिंह पटवारी की दो भैसो को बाडे का ताला तोड कर ले गए थे ।फिर अजय प्रताप सिंह (हिन्दू युवा वाहिनी कार्यलय प्रभारी)पुत्र स्व श्री पदम सिंह निवासी श्यामों की दो भैस ,विजय सिंह पुत्र हेमचंद निवासी गुतिला,दिलीप जैन पुत्र स्व श्री सन्त कुमार निवासी बजहेरा की दो भैस चोर चोरी कर ले गए है दूसरी ओर गुतिला में रात्रि 1 बजे उक्त घटना सीसी केमरा में केद है जिसमे चार चोर दिखाई दे रहे है गाडी का नम्बर भी up 25ET4637 दिखाई दे रहा है अन्य कई पशुपालको की भैस चोर ले जा चुके है।उक्त लोगो ने थाना ताजगंज में अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है ।दूसरी ओर अजय प्रताप सिंह ने 112 पर तत्काल सेवा मांगी थी लेकिन 112 नम्बर नही पहुंची ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी (समाजसेवी) ने पुलिस-प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गस्त की विव्य्स्था कराये जाने तथा पशुपालको को पशु बरामद कराये जाने के साथ ही चेतावनी दी है कि क्षेत्र में बढ रहे अपराधो पर अंकुश नही लगा तो क्षेत्रीय लोगो के साथ आन्दोल्नात्मक कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद