रिपोर्टर: सत्यवीर सैन
खेरली/अलवर
कठूमर 28 सितंबर! आबकारी पुलिस टीम द्वारा पी ओ नारायण सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले के 5 स्थानों पर छापेमारी की गई | जहां से टीम ने 270 लीटर अवैध देसी हथकढ़ शराब बरामद कर छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है|
नारायण सिंह तोमर ने बताया, कि 27 अक्टूबर सोमवार को अवैध देसी हथकढ़ शराब की धरपकड़ को लेकर जिले के तसई, चक चेलुआ, बहाला, बरवाड़ा और डेसुला खोड़ आदि पांच स्थानों पर छापेमारी की गई | डेसुला खोड़ से तीन मुकदमे दर्ज कर 30 लीटर देसी हथकढ़ शराब बरामद की गई |वही बरवाड़ा से शराब बनाने वाली चार भट्टी एवं 3000 लीटर वास नष्ट करने के साथ साथ एक मुकदमा दर्ज कर 80 लीटर देसी हथकढ़ शराब बरामद की गई | मगर आरोपी मौके से फरार हो गया | आगे उन्होंने बताया, कि कठूमर क्षेत्र के गांव तसई से स्थानीय निवासी समंदर सिंह पुत्र छोटेलाल राजपूत के कब्जे से 80 लीटर देसी हथकढ़ शराब बरामद की गई| वहीं आरोपी समंदर सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया| इसके अलावा भरतपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चक चेलुआ के मोहन श्याम पुत्र जीतराम गुर्जर के ठिकाने से 80 लीटर शराब बरामद की गई | लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया |
आपको बता दें,कि आबकारी पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कुल 270 लीटर देसी हथकढ़ शराब बरामद करने के अलावा चार भट्टी और 3000 वास नष्ट कर 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं | वही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है|
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद