बुखार से आगरा में 24 घंटे में चार बच्चों, एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। मृतकों में पिनाहट के तीन बच्चे व एक पुरुष, खंदौली का एक बच्चा और बरहन की महिला शामिल है। 14 दिन में बुखार से 34 और डेंगू से एक मरीज की मौत हो चुकी है। पिनाहट में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई। बरहन में नौ, बाह में पांच, फतेहपुर सीकरी में चार, टेढ़ी बगिया में दो और खंदौली में तीन मरीजों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को आगरा के आठ मरीजों समेत 14 में डेंगू की पुष्टि हुई है। एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए हैं। तीन नए मरीज भर्ती किए हैं।
आगरा: पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र पर आयें डीएम फ़ोटो TN न्यूज़24 आवाज़ जुर्म के ख़िलाफ़
झोलाछाप से दवा से बिगड़ गई हालत, मौत
पिनाहट के नगला भरी गांव की एक साल की जाह्नवी, पूरनपुरा में सात साल का अल्पेश और पूरा नत्था गांव के भूरी सिंह (42) की मौत हो गई। नगला भरी निवासी गिर्राज सिंह ने बताया कि बेटी को आठ दिनों से बुखार आ रहा था। पास में दुकान चलाने वाले झोलाछाप से दवा दिलाई थी, इससे उसकी हालत बिगड़ गई। शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरनपुरा निवासी अल्पेश को दो दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने बताया झोलाछाप से इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर फतेहाबाद सीएचसी ले जाते वक्त रास्ते में ही सांसें थम गईं। गांव पुरा नत्था निवासी भूरी सिंह भी आठ दिन से बीमार था। शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह तड़के दम तोड़ दिया।
दवा से नहीं टूट रहा था बुखार, दो बच्चों की मौत
खंदौली कस्बा निवासी डॉ. दिग्विजय सिंह के आठ महीने के बेटे समर की मंगलवार को बुखार से मौत हो गई। उसे 10 दिन से बुखार आ रहा था। शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने प्लेटलेट्स कम होना बताया। खंदौली के गांव खड़िया में बुखार से 10 साल की संध्या ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि 20 दिन से बुखार आ रहा था। इलाज से भी हालत नहीं सुधरी। इससे पहले गांव की दो बालिकाएं जिव्या और मोहिनी की जान जा चुकी है।
बुखार से महिला की मौत, बेटियां बीमार
बरहन के गांव नगला बरी निवासी शहनाज (27) पत्नी रियाज मोहम्मद उर्फ राजू को करीब आठ दिन से बुखार आ रहा था। शहर के निजी अस्पताल से रेफर करने पर सोमवार को जयपुर के अस्पताल में भर्ती किया। यहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतका के दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। मृतक के पति राजू ने बताया कि दो बेटियां स्नेहा (10) और रानी (7) को भी बुखार आ रहा है और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने दोनों को डेंगू बताया है।
आगरा के आठ समेत डेंगू के 14 मरीज मिले
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि फिरोजाबाद के चार, हाथरस और एटा का एक-एक मरीज मिला है। बीते 10 दिन में एक दिन में सबसे कम मरीज हैं। पांच बच्चों समेत 13 मरीज ठीक होने पर घर भेज दिए हैं। एक बच्चा समेत तीन नए मरीज भर्ती किए हैं। अभी मेडिसिन के डेंगू वार्ड में छह और बच्चों के डेंगू वार्ड में तीन बच्चे भर्ती हैं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद