खेरली (अलवर)
रिपोर्टर:सत्यवीर सैन
कस्बे के मुख्य बाजार में चोर दुकान के बाहर लगे हुए शीशे तोड़कर चोरी कर ले गए
जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार स्थित जूते चप्पल की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई दुकान के द्वितीय मंजिल पर लगे हुए शीशे को तोड़ दिया जिससे चोर आसानी से अंदर घुसे एवं दुकान में रखा हुआ माल़ पर कर ले गए दुकान के मालिक शीतल जैन ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने आया तो दूसरी मंजिल का शीशा टूटा हुआ था दुकान की शटर खोलने पर देखा तो जूते वगैरह के डिब्बे माल़ सहित गायब थे और गल्लेे में रखी हुई नगदी भी गायब मिली जिसमे माल़ व नगदी का नमालूम होना बताया साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद