उफ यह गर्मी, बढ़ती गर्मी एवं कड़क धूप को देखते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने किए हर पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस को छाते वितरण, ट्रैफिक पुलिस के चेहरे पर खिले खुशी के फूल
हापुड़: हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने जीता जनपद वासियों का
दिल, किया ज्येष्ठ की गर्मी में ऐसा कार्य है खिलखिला उठे सभी के चेहरे, हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने ज्येष्ठ महीने की कड़क धूप को देखते हुए जहां पर इस समय बंजारों की भी रौनक घटती हुई नजर आ रही है कड़क धूप को देखते हुए, हापुड़ ट्रैफिक पुलिस को किए एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी प्वाइंटों पर छाते वितरण, हापुड़ ट्रैफिक इंचार्ज उपदेश यादव के समस्त टीम को कप्तान के हाथों से मिले छाते धूप से बचने के लिए, खिलखिला उठे सभी यातायात पुलिस कर्मियों के चेहरे, जिस कड़क धूप के अंदर आप लोग अपने एक रूम पेड़ की छाया इत्यादि जगह बैठे हो ताकि गर्मी से थोड़ी राहत मिले, गर्मी के अंदर ट्रैफिक पुलिस आपकी सेवा के अंदर खड़ी है,बता दे की हापुड़ ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेवकूफी निभा रहे हैं लगातार कड़क धूप के अंदर भी, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे किसी भी वाहन को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, यातायात पुलिस भी हुई काफी खुश हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के इस कार्य को लेकर, वहीं कप्तान अभिषेक वर्मा ने दिए ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश





Updated Video