सूरत काशी विश्वनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्वागत समारोह

सूरत काशी विश्वनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज सूरत ब्राह्मण समाज के नव नियुक्त प्रमुख श्री सुरेंद्र मणि तिवारी जी का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया टेस्ट के ट्रस्टी श्री धर्मराज उर्फ बच्चा सिंह के साथ श्री नागेश मिश्रा श्री अशोक सेंगर श्री शैलेश भाई त्रिपाठी नगरसेवक श्री रोशन मिश्रा श्री शशि भाई दुबे श्री ललित शर्मा श्री शैलेंद्र वाजपेई पूर्व डिन सिविल हॉस्पिटल सूरत श्री वीरेंद्र प्रताप और पप्पू सिंह भारतीय जनता पार्टी अन्य भाषा भाषी सेल के संयोजक तथा ट्रस्टी गण मौजूद रहे मंच पर विराजमान सूरत ब्राह्मण समाज की उपाध्यक्ष यामिनी उपाध्याय जी श्री राम नरेश मिश्रा जी श्री विजय शुक्ला जी श्री ललित शर्मा जी समाज सेवक श्री छोटू पांडे जी विनय शुक्ला जी के साथ अन्य महानुभाव उपस्थित रहे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ सूरत ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त प्रमुख श्री सुरेंद्र मणि तिवारी जी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर से स्ट श्री अशोक भाई सिंगर और नागेश मिश्रा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा हर समाज के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे खासकर काशी विश्वनाथ धाम के महंत श्री सर्वेश आनंद जी आशीर्वाद प्रवचन में सूरत ब्राह्मण समाज के नवनियुक्त प्रमुख को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपने पद की गरिमा को बखूबी निभाएं यही हमारा आशीर्वाद है टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    किसान की सिंचाई की गूल , अधिकारी गए भूल :– SSS

    आगरा:– किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा अभिलेखों में दर्ज गूलों को निकलवाने के…

    एत्मादपुर में KCS MUSIC COMPANY की एल्बम DIL YE MERA हुई लॉन्च

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ। गाने…

    Leave a Reply