गांव ददायरा चामुंडा माई पर लगे ग्रामीणों ने ठंडे शरबत पानी की प्याऊ
हापुड़: रविवार को हापुड़ के गांव ददायरा के ग्रामीणों ने ज्येष्ठ के महीना में लगे गांव
ददायरा की चामुंडा माई पर ठंडे शरबत पानी की प्याऊ,जहां पर आने जाने वाले राहगीरों को पिलाया गया शरबत पानी, हर साल की भांति गांव ददायरा के ग्रामीणों ने गांव ददायरा के ग्रामीणों की मदद से इस सेवा को किया गया है, बता दें कि ज्येष्ठ महीने में मीठे शरबत पानी की सेवा ज्यादातर सभी लोग करते हैं, जगह-जगह मीठे शरबत पानी का भंडारा दिया जाता है, वहीं हापुड़ के गांव ददायरा के ग्रामीणों ने भी ठंडा शरबत पानी वितरण कर आमजन मानस की सेवा की जिसके अंदर मौजूद रहे शुभम शर्मा, पंकज गायक, विक्रांत सेठ, संजीव सिवाल,अमरवीर सिंह आरो वाले, यतेंद्र फौजी,अजब सिंह, इत्यादि लोग शामिल रहे।

Updated Video