आर एस एम के स्कूली बच्चों ने लिया गाजियाबाद वाटर पार्क का जमकर आनंद, जमकर की मौज मस्ती वाटर पार्क में
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं की मौजूदा समय के अंदर ज्येष्ठ और सूर्य देव लगातार आग उगल रहे हैं, आमजन मानस ठंडी हवा कूलर पंखा एसी वृक्ष का सहारा ढूंढ रहा है ताकि इसे कड़क गर्मी से बचा जाए, तो वहीं थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक है नीटू उर्फ संदीप सिंह सिन्धु ने स्पेशल में स्कूल के बच्चों को कराया वाटर पार्क गाजियाबाद का इंजॉय, जहां पर स्कूल के बच्चों ने ढोल नगाड़े एवं डीजे पर वाटर पार्क में किया जमकर इंजॉय जमकर की बच्चों ने मौज मस्ती, विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में ढोल नगाड़े डीजे की झंकार पर किया जमकर वाटर पार्क में इंजॉय, जहां पर बच्चों ने गर्मी को कुछ समय के लिए किया टाटा बाय-बाय, चले जमकर बच्चों की हंसी मजाक, वही विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि स्कूली बच्चों को स्पेशल के अंदर गाजियाबाद वाटर पार्क लेकर जाया गया जहां पर बच्चों ने जमकर वाटर पार्क में इंजॉय किया एक दूसरे के ऊपर पानी चिड़कर हंसी मजाक की तथा बच्चों को खाने का प्रबंध भी कराया गया, बच्चों ने की जमकर सेल्फी बजी भी,मौजूदा समय के अंदर जैसा कि आप सभी जानते हैं सूर्य लगातार आग उगल रहे हैं उधर ज्येष्ठ का महीना चल रहा है जिसके अंदर इंसान तो इंसान जीव जंतु पशु पंछी सभी परेशान हैं, उनके लिए भी हम सभी सुरक्षित जगह थाने पानी का इंतजाम करना चाहिए, ताकि इस भयंकर गर्मी में उन्हें भी बचाया जाए और उन्हें भी समय पर निवाला बन मिले।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद