सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आज दिनांक: २८/०५/२०२४ के मंगलवार को राजकोट शहर मे एक दु:खद आग जनी धटना से बडी संख्या में निर्दोष लोगों ने जान गंवा दी! सभी मृतक आत्मा को परम पूज्य परमात्मा मोक्ष दे ओर उनकी आत्मा को शांति दे! मृतक के परिवार को यह दु:ख सहन करने की परमात्मा शक्ति दे! सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा मोमबत्ती प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की थी इस अवसर पर सेवादल के आगेवान श्री लाभुभाई पालडीया,श्री ईकबाल फराम,श्री धर्मेश मिस्त्री, श्री मुस्दिक कानुगो,श्री शिवा भाई राजपूत, सेवादल के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, महासचिव श्री सनोवर रेशम वाला, सचिव श्री हरिश भाई पुजारी, अमजद पठान, धनसुख पटेल, आसिफ मन्सुरी, संजय डामोर,धर्मेश प्रजापति, संतोषसिंग राजपूत, शंकरभाई राठौड़, नयनभाई पटेल, बबलुसिंग राजपूत,रवि पाटील,अमोल पाटील, मीडीया सेल के अध्यक्ष श्री मोहन कनोजी या ओर अन्य सेवादल के सैनिकों भारी संख्या मे उपस्थिति रहकर मृतक आत्मा को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी! कार्यक्रम का सर संचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत के राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट आसपास की कोई भी खबर देने के लिए या विज्ञापन देने के लिए हमारा संपर्क करें 98798 55419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद