भारतीय किसान यूनियन संघर्ष का फूटा गुस्सा, बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हुआ हंगामा सोपा ज्ञापन
हापुड़: मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के ज़िला अध्यक्ष हापुड़ राजेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जनपद में बिजली विभाग के आतंक को देखते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग हापुड़ का घेराव किया गया और जमकर हंगामा किया गया भाकियू संघर्ष के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान द्वारा बताया गया की बिजली विभाग द्वारा किसानों पर अत्याचार किया जाता है विभाग में बिना रिश्वत के कोई किसान का कार्य होने के लिए तैयार नहीं है अगर उसने रिश्वत नहीं दी तो उसे बार बार सरकारी दफ्तरों के ही चक्कर काटने पड़ते हैं विद्युत कटौती क्यों हो रही है गावों में जर्जर खंबे यमराज बनकर खड़े है जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा बना रहता है किसानों ने अधिशासी अभियंता को बंधक बना लिया। उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुए संगठन के जिलाध्यक्ष गाजियाबाद संदीप चौधरी ने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही ये आतंक बिजली विभाग द्वारा खत्म नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन संघर्ष द्वारा मंडल की बैठक बुलाई जाएगी और उच्च अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर तनुज त्यागी , नितेश पंडित , अंकित खारी , सुशील , अमित , रितिक प्रधान आदिल प्रधान , असीम खत्री , नवीन , मंगू , कुलदीप प्रधान , नीरज गुर्जर , तरुण कुमार , पंकज नागर , रोहित कुमार शेकर चौहान मनोज कुमार बबिता सार्जित आदि लोग मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद