घटना के विरोध में तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त करने तथा उसके पुत्र आशीष मिश्रा पर हत्या तथा षड्यंत्र का मुकदमा लिखकर जेल में डालने के संबंध में एवं इनर रिंग रोड, थीम पार्क, इंटरचेंज भूमि अधिग्रहण परियोजना में किए गए एक अरब 26 करोड़ रुपए के घोटाले में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर आज सिस्टम सुधार संगठन के नेतृत्व में कमिश्नरी का घेराव किया गया एवं धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम मंडलाआयुक्त महोदय आगरा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से संगठन तथा समस्त सम्मानित किसानों ने मांग की कि दोषियों एवं भ्रष्टाचारियों पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए तथा किसानों को सभी प्रमुख मांगों को पूर्ण किया जाए | आपको बता दें कि 3/10/2021 को लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी एक कुश्ती दंगल कार्यक्रम एवं अन्य विकास की परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे थे किसानों को उपमुख्यमंत्री का प्रोग्राम के बारे में पता चलते ही किसानों द्वारा सड़क के किनारे खड़े होकर शांतिपूर्ण ढंग से काले झंडे लेकर कृषि बिल अर्थात काले कानून के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराना के उद्देश्य से किसान सड़क के किनारे खड़े हुए थे तभी मौर्या जी के पहुंचने के पूर्व ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा अपने साथियों के साथ शांतिप्रिय ढंग से सड़क के किनारे खड़े किसानों के बीच पहुंचता है और सड़क के किनारे खड़े किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा देता है जिससे कि मौके पर ही 6 किसानों की मृत्यु हो जाती है केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा षड्यंत्र के तहत किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर जिस प्रकार से किसानों की हत्या की गई है उसको लेकर पूरे देश का किसान आक्रोशित है कार्यक्रम के पूर्व ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा भड़काऊ बयान दिया गया था जिसमें वह कह रहा था कि हम सिर्फ मंत्री ही नहीं हैं सांसद ही नहीं है बल्कि हमारा इतिहास इससे पूर्व का पढ़ लेना और जान लेना अर्थात मंत्री का कहने का उद्देश्य था कि संवैधानिक व्यवस्था में संविधानिक पद एक बाहुबली से छोटे होते हैं अर्थात वह किसानों को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे थे तथा संविधान का अपमान कर रहे थे मंत्री तथा सांसद का पद छोटा होता है बाहुबली तथा गुंडे का पद बड़ा होता है
हम किसानों की मांगे निम्नवत है-
1.असभ्य और अभद्र मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त किया जाए
2. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा एवं उसके साथियों पर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का मुकदमा पंजीकृत किया जाए तथा तत्काल प्रभाव से जेल में डाला जाए
3. मृतक किसानों को शहीद का दर्जा की प्रदान किया जाए
4. मृतक किसानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए
5. मृतक किसानों के परिवार को कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए
6. मृतक किसानों के परिवार के बच्चों को निशुल्क परास्नातक तक अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए
6. घायल हुए किसानों को 10 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए |
सभी मांगों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण किया जाए ||
वही दूसरा ज्ञापन भी महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम मंडलाआयुक्त महोदय आगरा को सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से सिस्टम सुधार संगठन तथा सम्मानित किसानों द्वारा मांग की गई कि उत्तर प्रदेश के जिला आगरा में इनर रिंग रोड , लैंडपार्सल, इंटरचेंज भूमि अधिग्रहण परियोजना में किए गए एक अरब 26 करोड़ रुपए के घोटाले में दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा शासन और प्रशासन द्वारा लगातार दोषी पाए गए भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है | आपको बता दें कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा भी दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर शासन और प्रशासन को आदेश दिए गए है लेकिन शासन और प्रशासन महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं ज्ञापन के माध्यम से आज सिस्टम सुधार संगठन एवं सम्मानित किसानों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया गया कि दोषी पाए गए अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए एवं आप अपने आदेशों का पालन कराने के लिए सख्ती से आदेश शासन तथा प्रशासन के लिए करें आपको बता दें कि भ्रष्टाचार तथा दोषी पाए गए भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही को लेकर किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में 22/9/2021 से सदर तहसील आगरा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन जारी है जिसमें कई किसान नेताओं ने अन्न तथा जल का त्याग कर रखा है जिससे किसान नेता श्याम सिंह चाहर, किसान नेता सावित्री चाहर, किसान नेता राकेश सोलंकी जी की हालत नाजुक बनी हुई है तथा इन किसान नेताओं का उपचार जिला अस्पताल आगरा में चल रहा है किसान नेताओं तथा किसानों द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि दोषी पाए गए अधिकारियों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर आज सिस्टम सुधार संगठन के नेतृत्व में सम्मानित किसानों के द्वारा कमिश्नरी आगरा पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया |
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह (नादऊ), प्रदेश उपाध्यक्ष वीके चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री पंडित मनीष कुमार उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यपाल सिंह परमार, किसान नेता बड़े भाई सोमबीर यादव, किसान नेता बड़े भाई मुकेश पाठक, किसान नेता गजेंद्र चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष नरेश चौहान, मंडल महासचिव भानु प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र कुमार देव, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंडित सुभाष उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री टिंकू पुंडीर, रामू पंडित, किसान नेता अमीनचंद्र जाटव, गोरे पंडित, रामवीर सिंह जादौन, रामसेवक नागर, संतोष सविता, लवकुश चौधरी, भोला ठाकुर, रामेंद्र यादव आर्थिक समस्त सम्मानित किसान बंधु उपस्थित रहे |
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद