क्या तीर्थ नगरी बृजघाट में करोड़ों रुपए का बना फव्वारा दिखा पाएगा अपना करिश्मा अपनी लेजर लाइटों के द्वारा या रह जाएगा गंगा दशहरे पर शोपीस बना हुआ
क्या करोड़ की लागत का फव्वारा दिखाएगा अपनी लेजर लाइटों का हुनर या या रह जाएगा गंगा दशहरा का मेला बिना लेजर शो के, बना रहेगा बड़ा सवाल
हापुड़: गंगा दशहरे के चलते तीर्थ नगरी बृजघाट में बना करोड़ों रुपए की कीमत का फव्वारा जिसकी लेजर लाइट रात्रि में लगती है तीर्थ नगरी बृजघाट को चार चांद, जिसको देखने के लिए रहते हैं सभी बेकरार, क्या दिखा पाएगा करोड़ों रुपए की लागत का बना फव्वारा अपनी लेजर लाइटों का करिश्मा या रह जाएगा श्रद्धालुओं का सपना अधूरा, देखा जाए तो करोड़ों रुपए की लागत का फव्वारा जिस समय लेजर लाइटों के द्वारा रंग बिरंगी करने निकलता है मोह लेता है यह सभी का मन होती है यहां पर फिर श्रद्धालुओं की सेल्फी बड़ी भी लगता है तीर्थ नगरी बृजघाट को चार चांद यही करोड़ का फव्वारा, मगर अब देखना यह होगा कि पालिका के कार्य करता या फव्वारे के चालक क्या कर पाते हैं इसको शुरू गढ़ गंगा दशहरे मेले के शुभ अवसर पर या रह जाएगा सभी का सपना अधूरा, या करोड़ों की लागत का फव्वारा रह जाएगा बना हुआ शोपीस गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर भी बना रहेगा बड़ा सवाल देखने वाला।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद