आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ बरहन के पास ग्राम रूपधनू गांव में पुलिस से पीड़ित सगे दो भाइयों की आत्महत्या को लेकर पीड़ित परिवार से मिले उनके साथ सांसद इमरान मसूद राकेश राठौर तनुज पूनिया विधायक वीरेंद्र चौधरी राजकुमार रावत उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनिल यादव महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुकेश धनकर प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अखिलेश शर्मा प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस तथा आगरा से भी फतेहपुर सिकरी लोकसभा प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार भी साथ रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा को दिया निर्देश
ग्राम रूप धनु में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एकप्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित परिवार से भेंट की इस अवसर पर उन्होंने मृतक संजय राघव एवं प्रमोद राघव के पिता सुनहरी लाल एवं भाई नरेश सिंह को ढाढस बंधाते हुए उनको पार्टी स्तर से पूरी मदद का आश्वासन दिया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि परिवार की पूरी स्थिति एवम पूरे घटना क्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार कर वह प्रदेश अध्यक्ष को दें जिससे ऊपर हाई कमान को रिपोर्ट भेजी जा सके।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं एवं कांग्रेस जनों का एक प्रतिनिधि मंडल आज बरहन के ग्राम रूपधनू में पीड़ित परिवार से मिला इस अवसर पर रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने मृतक संजय एवं प्रमोद के पिता श्री सुनहरी लाल एवं नरेश सिंह से वार्ता करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया के अब उनकी लड़ाई नीचे से लेकर ऊपर तक लड़ी जाएगी तथा गिरफ्तार दरोगा की जमानत की सुनवाई के दौरान तथा अन्य कानूनी अवसरों पर राजीव गांधी बार की ओर से अधिवक्ताओं का एक पैनल निशुल्क कानून सहायता देगा।
आगरा से पीड़ित परिवार से मिलने वालों में प्रमुख रूप से मथुरा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर, आगरा जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा, जितेंद्र धनगर, रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, शहर अध्यक्ष अमित दिवाकर, रामदत्त दिवाकर एडवोकेट, बी एस फौजदार एडवोक, पवन कुमार शर्मा, वीर मोहम्मद, पूरन यादव, वरिष्ठ नेता राम टंडन भारत भूषण गप्पी, शिरोमणि सिंह, अनुज शिवहरे, शिववीर गुर्जर, कमलेश मिश्रा, सुभाष उपाध्याय, अमीचंद जाटव सहित तमाम नेताओं और अधिवक्ताओं ने भाग लिया ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।