हापुड़: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार हापुड़ की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्यकर गाजियाबाद के निर्देश के अनुकम में महान दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने एवं दानवीर “भामाशाह पुरूस्कार” वितरण समारोह कलेक्ट्रेट सभागार हापुड़ में दिनांक 29.06.2024 को सुबह 10:30 बजे बड़े धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें अपर संदीप कुमार जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) हापुड़ एवं जी०एस०टी० विभाग के अधिकारी लाल चन्द, उपायुक्त राज्यकर, हापुड़, डा० संजीव पाठक, उपायुक्त राज्यकर, हापुड एवं सहायक आयुक्त अजय कुमार पाण्डेय, यतीन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। विभाग की तरफ से One District One Product (ODOP) से संबंधित वस्तुओं की बिकी हेतु राज्यकर अधिकारी श्री संदीप सक्सैना, रविन्द्र कुमार एवं आलोक शर्मा के निर्देशन में स्टॉल लगाये गये। जिला उद्योग विभाग के अधिकारी एवं ए०आर०टी०ओ० (प्रशा०) भी उपस्थित रहे।उक्त अवसर पर जनपद के वर्ष 2023-24 में बड़े करदाताओं एवं निवेश तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले सर्वश्री IPM India Whole sale Trading Pvt. Ltd., सर्वश्री Simbhaoli sugars limited एवं सर्वश्री Dairy Craft (India) Pvt.Ltd हापुड़ को “भामाशाह पुरूस्कार” से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ निवेश एवं रोजगार सृजन की दृष्टि से श्रीमती निहारिका तिवारी को डेयरी उद्योग, राजीव अग्रवाल एवं पुनीत अग्रवाल को फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के कारण मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया व्यापार मण्डल हापुड़ के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल एवं संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मण्डल हापुड़ के अध्यक्ष ललित कुमार (छावनी वाले) एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मण्डल (पंजी०), हापुड़ के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) एवं इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर की ओर से शान्तनु सिंघल एवं हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल हापुड़ की ओर से महामंत्री अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद