स्लग—-विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव पर जिला जज ने हिस्सा लिया।
*******()********
//रिपोर्ट—-दीपक सागर//
*******()*******
लोकेशन—-हापुड़
एंकर—-उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गाँव अठसैनी में स्थित प्रार्थमिक विद्यालय में
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज़ादी का अमृत महोत्सव पर जिला जज राजीव भारती हापुड़ ने जूडिशल न्यायालय द्वारा कई जानकारी देते हुए बताया है कि गरीब जनमानस के लिए भी बिना फीस के न्यायालय में अपना मुकदमा लड़ सकता है। क्योंकि जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत गरीब लोगों के लिए अदालत में निशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराया जाता है।
सीजीएम सिविल कोर्ट हापुड़ इद्रजीत सिंह ने भी ग्रामीणों को न्यायालय से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सिविल जूनियर डिवीज़न मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर अनु चौधरी ने भी ग्रामीणों को विशेष जानकारी दी।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद