आज दस बजे से होगा तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम का आगाज गांव हशूपुर बाबा के आश्रम पर

आज दस बजे से होगा तीन दिवसीय भंडारे के कार्यक्रम का आगाज गां व हशूपुर बाबा के आश्रम पर

 

कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, आते हैं भारी जनपदों से भारी श्रद्धालु

 

हापुड़: गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर बाबा अमोलक दास के आश्रम पर आज से शुरू होने जा रहा है तीन दिवसीय भंडारे का कार्यक्रम आरंभ है, जहां पर आज सुबह 10:00 बजे से रखे जाएंगे गुरु ग्रंथ साहिब जी के पाठ आरंभ होंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, अगर बात की जाए कानून व्यवस्था की तो गढ़ पुलिस की इस कार्यक्रम पर नजर बनी हुई है ताकि तीन दिवसीय है भंडारे के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया जाए, वही जब हमारी बात आश्रम के महंत बाबा अमोलकदास से हुई उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम समस्त ग्रामीणों की मदद से किया जाता है एवं 1999 से इस कार्यक्रम का आगाज हो चुका था, हर साल की भांति तीन दिवसीय भंडारे का शुभारंभ 5 जुलाई शुक्रवार से सुबह 10:00 बजे से आरंभ हो जाएगा, इस कार्यक्रम में भारी श्रद्धालु आते हैं भारी जनपदों से, इस कार्यक्रम की तैयारी लगभग पिछले 15 दिन से चल रही थी, वहीं अब अंतिम पड़ाव पर कार्यक्रम पहुंच चुका है जो शुक्रवार सुबह आरंभ हो जाएगा एवं 6 जुलाई दोपहर से बाबा खिचड़ी वाले के भगत आने आरंभ हो जाएंगे, जिनके लिए ठहरने की व्यवस्था भी की जाती है, इसके प्रति बाबा अमोलक दास एवं उनके सेवक बसंत दास तथा ग्रामीण लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जीते हुए थे, अगर बात की जाए रविवार 7 जुलाई की तो श्रद्धालु सुबह से ही आने आरंभ हो जाएंगे जिनके प्रति गांव की माताएं बहने फुल्का सेवा करती हैं आश्रम पर आकर, वही कार्यक्रम का भोग भंडार रविवार 7 जुलाई सुबह 10:00 बजे से होगा जहां पर आपका लगातार तीन दिवसीय हवन का भी आयोजन किया गया है 12 मालाओं का, जिसके अंदर ग्रामीण एवं भारी श्रद्धालु जाकर आहुतियां देते हैं एवं अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा तहसील एत्मादपुर में पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, पंकज चौहान चुने अध्यक्ष

    आगरा तहसील एत्मादपुर में पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, पंकज चौहान चुने अध्यक्ष आगरा/एत्मादपुर। तहसील एत्मादपुर अंतर्गत पत्रकार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को चंद्र वाटिका, बरहन…

    अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति का योग दिवस

    रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24  अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति का योग दिवस । श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीण गुप्ता के…

    Leave a Reply