सूरत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज हाथरस के सत्संग में हुए हादसे में मारे गए सभी श्रद्धालुओं को कैंडल मार्च निकल कर पीयूष पॉइंट पांडेसरा से महादेव मंदिर तक पैदल मार्च करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री धनसुख भाई राजपूत कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उतना वाला कांग्रेस नेता श्री अशोक भाई पिपली श्री अशोक भाई कोठारी श्री हरीश भाई सूर्यवंशी श्री राजकुमार सिंह श्री आधार पाटिल सेवादल से श्री शैलेश सिंह श्री राजेंद्र तिवारी कांग्रेस नेता श्री दयाराम तिवारी श्री दलपत जैन नगर सेवक शैलेश राइका प्रिंस पांडे सुरेंद्र यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौन रेली के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक परिवार जनों को मुआवजा मुख्या कारण ऐसा मीडिया को बताया श्री हरीश भाई सूर्यवंशी अपने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सनातन धर्म के रक्षक योगी और मोदी सरकार को क्या यह सब सनातनी नहीं दिख रहे हैं इतने बड़े आयोजन पर सरकार के आला अधिकारी आखिर क्या कर रहे थे जो इतना बड़ा हादसा हो गया टी एन न्यूज २४ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद