कारगिल योद्धाओं के सम्मान में चल रही रैली का आगरा में हुआ जोरदार स्वागत
26 जुलाई कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के सहयोग से तीन जगह से कार रैलियों का आयोजन किया है।
आज पूर्वोत्तर आसाम से चली हुई रैली हर्ट्स टू ब्रेव हर्ट्स आगरा पहुंची। इस रैली का स्वागत होटल रैडीशन होटल ताजगंज में आगरा के लोगों ने किया।
इस रैली में कारगिल वॉर के योद्धाओ, वीरांगनाओ और उनके परिवारीजन भी शामिल रहे। रैली एक रात आगरा में रुककर कल दिल्ली पहुंचेगी। जहां पर अन्य दो रैलियां भी सम्मिलित हो जाएंगी।
इस रैली का उद्देश्य कारगिल योद्धाओं को याद करते हुए देश की सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करना है।
आगरा आगमन पर हरविजय बाहिया, कारगिल युद्ध में भाग लिए हुए ब्रिगेडियर विनोद दत्त, राम मोहन कपूर, सिविल सोसाइटी के अनिल शर्मा, विक्रम शुक्ला, कान्ति नेगी, रामभरत उपाध्याय आदि ने फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत किया।
इस दौरान शीरोज हैंगआउट की एसिड अटैक सर्वाइवर रुकैया और मानिनी ने भी रैली में सम्मिलित सभी योद्धाओं और वीर नारियों को पुष्प भेंट कर वार्ता की तथा शीरोज कैफे में सभी को डिनर के लिए आमंत्रित
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद