वृक्षारोपण करो, समझो इनका मोल, है ये जीवन में बहुत अनमोल, राजीव कुमार गोहित
एनसीसी कैडेट्स व प्रधानाचार्य ने किया आर एस के में पौधारोपण
हापुड़: सिंभावली क्षेत्र में स्थित आरएसके इंटर कॉलेज मैं किया गया बड़े स्तर से वृक्षारोपण, जहां पर आरएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया बड़े स्तर पर अपने विद्यालय में वृहद बड़े स्तर पर वृक्षारोपण, वृक्षारोपण का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य ने किया, तो वहीं पर आरएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव कुमार गोहित मैं बताया कि पेड़ों से ही हमाराअस्तित्व है, पेड़ों से हमें हवा, ईंधन, चारा, भोजन, लकड़ी, आश्रय और हमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं, वृक्षारोपण के बिना इंसानी जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन है, पेड़ और अन्य जीवित पौधे हमारे आसपास की सुंदरता को बढ़ाते हैं तथा हवा को साफ करते हैं ध्वनि अवरोधक के रूप में काम करते हैं, मूल्यवान ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और गर्मियों में ठंडी छाया और सर्दियों में हवा को काम करके ऊर्जा संरक्षण में सहायता करते हैं हमारी, बड़ी बात तो यह है पेड़ हमें सांस लेने के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं, पेड़ तूफानी पानी के भाव की मात्रा को कम करते है, वन्यजीवों की कई प्रजातियां अपने आवास के लिए पेड़ पर निर्भर हैं, पेड़ कई पंछियों और स्तनधारियों को भोजन सुरक्षा और घर प्रदान करते हैं, तो वहीं पर पौधारोपण के दौरान रहे मौजूद प्रकाश एनसीसी अधिकारी ले राकेश कुमार थर्ड ऑफिसर, राम सिंह पवार, अतिरिक्त सुरेंद्र त्यागी, ऋषि कुमार मिश्रा, संजीव यादव, ऋषि पाल, मुना सिंह, पवन कुमार इत्यादि विद्यालय के द्वारा व्यक्ति उपस्थित रहे।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद