आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मान प्रदान समारोह का आयोजन किया गया,
बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देन का लक्ष्य है हमारा, विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंह सिन्धु
हापुड़: थाना सिंभावली स्थित आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को इन्वैस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं को पदभार ग्रहण कराया और उन्हें उनके दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उसका सही से निर्वहन करने की बात कही गई ,सेरेमनी मे विभिन्न छात्र-छात्राओं को पदभार ग्रहण कराया गया जहां जिया तोमर(11th B)को स्टूडेंट प्रेसिडेंट, हैड बॉय के रूप में एहतशाम (11th B) वाइस हैड बॉय माही सिवाग (11th A) के पद पर नियुक्त किया गया वहीं हैड गर्ल के पद पर नमरा (11th B) व वाइस हैड गर्ल के पद पर अफीफा (9 A) को नियुक्त किया गया साथ ही साथ स्टूडेंट काउंसलिंग के अन्य पदों पर गोरी (11th D ), रक्षिता (11th B), पणिका (9 A), रितिका सिन्धु a( 9th A) , सारा 9 A, रितिक 9 A आकाश चौधरी 11th C व अनु 11th B को नियुक्त किया गया विद्यालय निदेशक संदीप सिन्धु ,प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर ने सभी नवनियुक्त छात्रों को बैज लगाकर व सैशे पहना कर उनका सम्मान किया। तथा उनके भविष्य के लिए कामना भी की जहां पर बच्चे भी काफी खुश नजर आए।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद