ए जिंदगी जब तुझको समझा,फिर मौत क्या चीज है,ऐ वतन तू ही बता तुझसे बड़ी क्या चीज है
लाख घुस आए भेड़िए झुंड में पर शेर की दहाड़ हमेशा भारी पड़ती है
हापुड़: शुक्रवार को थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस समारोह, ये दिन हमारे भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने का दिन है उनके जज्बे को सलाम करने का दिन है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है, बड़े ही धूमधाम से मनाया कारगिल विजय दिवस आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जहां पर विद्यालय के बच्चों ने कई ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित कि जहां पर छलके सभी के आंसू, जहां पर देश के सम्मान की बात हो और वह भी देश के तिरंगे की भारत माता के लिए हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा तैयार है अपने लहू का रंग दिखाने को, तो वहीं पर आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह सिन्धु ने बताया कि कारगिल युद्ध 3 मई 1999 के अंदर हुआ था जिसमें हमारे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को आज हम सभी सलूट करते हैं उनकी गाथाओं को याद करते हैं, इस कारगिल युद्ध को हम ऑपरेशन विजय के नाम से भी जानते हैं, बताया है कि भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है जो एक दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय घोषित हुआ, कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के प्रति कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है, तो वहीं पर आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कि प्रधानाचार्य ग्रीष्मा कपूर ने बताया कि विद्यालय के जो बच्चों ने कारगिल विजय दिवस समारोह हो में प्रस्तुतियां दी हैं आज उसे दिन को फिर दोहरा दिया है कि किस तरह से कारगिल युद्ध हुआ था और हमें किस तरह से विजय प्राप्त हुई थी, बताया कि कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेवा का टीम का बजने वाले भारत माता के अमर शहीद वीर सपूतों के चरणों में हम सभी नमन करते हैं, तो वहीं आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुंजा भारत मां के जय जयकारों से जो बच्चों ने प्रस्तुतियां दी वो वीर शहीद सपूतों की याद दिलाती हैं, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी जरा याद करो कुर्बानी, उन साहसी योद्धाओं को शत-शत नमन जिन्होंने कारगिल युद्ध को गौरवशाली अंत तक पहुंचाने के लिए अपनी जान लगा दी और कारगिल युद्ध विजय दिवस पर हम सभी वीर सपूतों को दिल से सलाम करते हैं इस कारगिल विजय दिवस समारोह में विद्यालय के समस्त बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ रहा मौजूद।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद