18 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत, केरल के वायनाड में भारी बारिश

 

30 जुलाई 2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में हावड़ा-मुम्बई ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत, केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, 24 की मौत

 

हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर रेल हादसे की खबर सामने आई बताया जा रहा है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में 30 जुलाई की सुबह रेल दुर्घटना की सूचना मिली इस दुर्घटना में हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 और एक मालगाड़ी शामिल है। हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टाटानगर से चलकर जैसे ही हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी, ये एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है। केरल के वायनाड जिले के मैप्पडी के पास पहाड़ी इलाके से भारी भूस्खलन होने की खबर सामने आई है। इसके मलबे के नीचे सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। भूस्खलन की सूचना मिलते ही फायर फोर्स और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। लेकिन भारी बारिश के कारण राहत बचाव कार्य में बाधाएं आ रही है। लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने की एनडीआरएफ और घटनास्थल पर मौजूद अन्य टीमों की कोशिश जारी है। इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है और 70 लोगों के घायल होने सूचना मिली है। राहत और बचाव कार्य जारी है।महाराष्ट्र के धुले में टाइम्स नाउ मराठी के वरिष्ठ संवाददाता हर्षल भदाणे पाटिल की सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। धुले-औरंगाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पत्रकार हर्षल भदाणे ने जान गंवा दी, इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए। पेरिस ओलंपिक का चौथा दिन भी भारत के लिए एक्शन से भरा है, आज हॉकी सहित शूटिंग का मुकाबलाहै। शूटिंग में मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रोंज मेडल मैच में है । भाजपा ने संजय जायसवाल को लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाया है तो वहीं दरभंगा सांसद डा. गोपालजी ठाकुर को सचेतक पद के लिए मनोनीत किया है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 3 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत

    भूमि अधिग्रहण बिल 2014 का पालन ना किए जाने के लिए विरोध व पंचायत   जिला आगरा की तहसील एत्मादपुर के ग्राम घड़ी हरिपाल व मोजा अगवार खास में नमामी…

    गुजरात में 15 फरवरी से दो चक्के वाहन चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य होने पर आम लोगों की प्रतिक्रिया

    अनिवार्य हेलमेट पहन   अनिवार्य हेलमेट पहनने के आदेश पर तर्क सहित प्रस्तुति हेलमेट पहनने के नुकसान हेलमेट के कारण गर्दन और सिर की मूवमेंट कम हो जाती है, जिससे…

    Leave a Reply