बड़े ही धूमधाम से बनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, बच्चों ने दिखाएं कई रंगारंगम का र्यक्रम
एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल, रझेड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह
हापुड़: तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव रझेड़ा 15 अगस्त एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल, रझेड़ा में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पियूष शिवम, सीओ थाना प्रभारी सिंभावली थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। पियूष शिवम ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वर्तमान पीढ़ी को देश की उन्नति के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।इस मौके पर स्कूल के संस्थापक अमन सिंह, प्रबंधक सुरेन्द्र पाल , प्रधानाचार्य तपस्या ,अध्यापक कपिल , विक्रम सिंह राणा ,अंजीश , विशाल , सोनू , अनुभूति , आशा , दीपांशु और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नृत्यों की सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।कक्षा 10 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को अतिथि गणों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें देवेन्द्र रिटायर्ड सब – इंस्पेक्टर, भूपेंद्र मौजूद रहे।समारोह में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।यह स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद