इसे समझो ना रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया, ये बंधन तो रक्षाबंधन है जो बहन भाई के प्यार को दर्शाता है
बहन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, मगर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं सावन मास का महीना चल रहा है, और इस महीने के अंदर आपकी कांवड़ यात्रा, कल रक्षाबंधन है, और आगे जन्माष्टमी का पावन पर्व, जिसको लेकर हमारी माताएं बहने बड़ी उसे सुख रहती हैं, रेशम की डोर में जहां बहन भाई के लिए ढेर सारा प्यार लाती है और भाई बहन को हमेशा सपोर्ट और सुरक्षित रखने के लिए आगे रहता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कल रक्षाबंधन है बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बनती है जो भाई के लिए एक आशीर्वाद होता है, छुटकी अपने भाई की ,,थाल सजाएं रखी है, प्यार और स्नेह से,ली बलाएं भाई की। चंदन, रोली, हल्दी का तिलक लगाए माथे पर, आरती लेकर राखी बांधी भाई की कलाई पर। भाई का स्नेहिल मन ,भाव विभोर हो उठा, बहन का उत्साह देखा , ममता से भर गया हृदय। भाई प्यार का तोहफा देखकर,, बहन का मन किया,सर पर हाथ रखकर छुटकी को, सो सो बार आशीर्वाद दिया, रक्षाबंधन या राखी भाई बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है, यह त्यौहार प्रतिवर्ष सावन मास पूर्णिमा तिथि पर होता है, इस दिन बहाने पूजा अर्चना करके अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य एवं जीवन में सफल होने की कामना करती हैं वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा करने और प्यार करने तथा विपरीत स्थिति में उनकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहने का वचन देते हैं, जहां पर मिठाई का भी काफी मोल होता है, देखा जाए तो ज्यादातर बहने अपने भाइयों को घर से मिठाई बनाकर ले जाती हैं जो काफी स्पेशल होती है, क्योंकि देखा जाए तो गांव देहात के अंदर ज्यादातर सभी अपने घर की मिठाई बनाने में एक्सपर्ट होते हैं, जो काफी स्वादिष्ट होती है और किसी भी तरह की समस्या शरीर को नहीं देती, मगर दूसरी तरफ देखा जाए तो बाजारों में बिकने वाले मिठाईयां आपको काफी नुकसान भी दे सकती हैं जो हानिकारक होती हैं, ऊंची दुकान फीके पकवान का नाम तो आप सभी ने सुना होगा, जहां पर दुकानों पर रंग बिरंगी मिठाइयां आमजन मानस को अपनी तरफ खींचती हैं, मगर देखा जाए तो उनके आसपास गंदगी का बड़ा ही रुतबा होता है, जिसको हम बड़े ही प्यार से खरीदते हैं एवं दुकानदार भी बड़े ही प्यार से उन्हें बनाते हैं, जो हमें काफी हानिकारक रहती हैं, मिठाई को हमें खरीदने से पहले दुकानदार से बात करनी चाहिए, क्योंकि यह पर्व हमारा रक्षाबंधन का पर्व है, आने वाली 26 तारीख सोमवार को जन्माष्टमी का भी पावन पर्व है। अगर बात की जाए रक्षाबंधन के पावन पर्व की तो बहन भाई का प्यार एक प्यार वह होता है जो बचपन में साथ रहते हैं मगर समय आने पर बहन दूसरे घर पहुंच जाती है जिसे आप उसकी ससुराल बोल सकते हैं, ससुराल से अपने घर आने के लिए बहन रक्षाबंधन पर काफी उत्सुक रहती है, क्योंकि यह प्यारी बहन भाई का है, कहते हैं जिनके होती है बहन वह इस प्यार को समझते हैं, यह सत्य वचन है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद