कस्बा बहादुरगढ़ में सरकार की योजनाओं को लगता पलीता, वाटर कूलर बना शोपीस, आखिर क्या कहने कर्मचारियों के निरीक्षण के 

कस्बा बहादुरगढ़ में सरकार की योजनाओं को लगता पलीता, वाटर कूलर बना शोपीस, आखिर क्या कहने कर्मचारियों के निरीक्षण के 

तस्वीर हुई वायरल

हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार योजनाओं का पिटारा खोलते रहती है ताकि राजा की प्रजा खुशहाल रहे, आगर राजा के ही कर्मचारी अगर करें नागोरी धरातल की योजनाओं को देखने में तो क्या होगा राजा के सपनों का, राजा लगातार मेहनत करें मेरी प्रजा खुशहाल रहे मगर राजा के ही कर्मचारी लीपा पोती करें तो क्या होगा प्रजा का, लगातार करोड़ों रुपए की योजनाओं को लगातार यूपी के माननीय मुख्यमंत्री जी करते रहते हैं फिर जाकर खुशहाली के लिए नई-नई घोषणाएं, मगर धरातल पर वही योजनाएं बनी खड़ी रहती हैं शोपीस, और गर्मी का मौसम हो और पानी पीने की व्यवस्था डगमगा रही हो तो क्या होगा राजा की प्रजा का, मामला है ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ से जुड़ा हुआ जहां पर वाटर कूलर कहा जाने वाला शुद्ध पेयजल पानी की टंकी खड़ी है शोपीस बनी हुई, जो काफी समय से खराब बताया गया है, आखिर दिलों के कर्मचारी अगर गांव देहात में निरीक्षण करते हैं तो क्या देखते हैं बड़ा सवाल, जहां पर ग्रामीण चुनते हैं ग्राम पंचायत को , आखिर ग्राम पंचायत का कार्य क्या है, धरातल पर योजनाएं खड़ी हैं शोपीस बनी हुई आम जनमानस करें तो क्या करें, लगातार हापुड़ जिलाधिकारी भी करती रहती हैं मीटिंग आमजन मानस के हित के लिए करती रहती हैं आदेश मगर कर्मचारी आदेशों को पलीता लगाने में नहीं है तनिक पीछे, अब बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर राजा की प्रजा करें तो क्या करें, आखिर पिज़्ज़ा जाए तो कहां जाए, अब देखना यह होगा की कितनी जल्द गढ़ ब्लॉक के कार्य करता करते हैं वाटर कूलर को सही या इसी तरह से खड़ा रहेगा शो पीस बना हुआ वाटर कूलर।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार

      होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए नई नियमावली तैयार 44,000 पदों पर भर्ती की जाएगी शासन को भेजी गई भर्ती की नियमावली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया…

    Leave a Reply