बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा अपना प्यार और आशीर्वाद, तो भाइयों ने भी दिया बहनों को वचन
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं कल रक्षा सूत्र रक्षाबंधन था, जहां पर हमारी माताए और बहनों ने अपने भाई भतीजे की कलाई पर अपना प्यार और आशीर्वाद बांध की लंबी आयु की कामना अपने भाई की, क्योंकि बहन और बुआ होते ही ऐसी हैं अपने परिवार के प्रति बहुत भावुक हो जाती हैं मगर उनका परिवार उनके भाई भतीजे सदैव खुश रहें उनका आंगन सदैव यूं ही खुशियों की खुशबू में महकता रहे, हमारी माताए और बहने अपने भाइयों के लिए अपने घर से मिठाई ले जाती है बनाकर, जहां पर भाई भतीजे भी बहुत खुश होते हैं अपनी बहन और बुआ को देखकर, क्योंकि रक्षाबंधन का एक त्यौहार की ऐसा है जिस पर बहन भाई कुछ समय अपने तन मन की बात बतला सकते हैं, बता दें कि पिलखुवा में माधव पवार,मधुर पवार की कलाई पर लावन्या पावर एवं शगुन पावर ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बनते हुए लगाया तिलक , जहां पर रक्षाबंधन का त्यौहार हो और बहन भाई के चेहरों पर खुशी का को ठिकाना नहीं होता, यही खुशियों की बहार पिलखुवा में देखने को मिली, तो वही प्यारे बच्चों ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार एक वह त्यौहार है जो हमारी खुशियों को दुगनी कर देता है जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो एक रक्षा सूत्र बांधती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बताया गया हैप्पी रक्षाबंधन भाई बहनों के बीच अटूट प्यार को भी दर्शाता है, यह त्यौहार प्रतिवर्ष सावन मास के महीने में आता है जो पूर्णिमा तिथि पर होता है, किस दिन बहाने पूजा पाठ कर भाइयों की कलाइयों पर जो रक्षा सूत्र बांधती हैं उनके स्वास्थ्य एवं जीवन में सफल होने की कामना करती हैं तो वहीं पर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं एवं उन्हें प्यार करने और विपरीत स्थिति में मदद का भी पूरा भरोसा एवं वचन देते हैं, तो वहीं पर बच्चों ने बताया कि महाभारत के समय श्री कृष्ण भगवान की उंगली सुदर्शन चक्र से कट गई थी तथा द्रोपती में खून रोकने के लिए अपनी साड़ी के एक कोने को फ़ाड़ कर चोट पर बांध दिया था तो वही श्री कृष्ण भगवान ने उनके इस भाव से प्रभावित होते हुए उन्हें हमेशा उनकी रक्षा करने का वादा किया और कहा कि आज द्रौपदी तुमने मुझे अपना रिनी बना लिया समय आने पर तुम्हारा एक-एक धागे का कर्ज उतार दूंगा ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद